बारिश की बूंदे
कमसिन यादें
लैब का माहोल
खिड़की से दिखे बादल।
बारिश की बूंदे
हलकी मुस्कूंराहट
कविता का संगीत
मिलन का सार।
बारिश की बूंदे
कहानी अनोखी
दूजा हैं दुनिया
एहसास सुहानी।
बारिश की बूंदे
चाय की प्यास
पकोड़े की आस
गप्पे का लुफ्त।
बारिश की बूंदे
झिलमिलाती सोच
लैब में ना लगे मनन
उढ़जाऊ बनके पंची तन्मय।
No comments:
Post a Comment